Urfi Javed at Dubai :उर्फी को दुबई में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची शूटिंग करने पड़ा भारी! पुलिस ने हिरासत में लिया

Urfi Javed: हाल ही मे उर्फी जावेद मुश्किल में पड़ गई हैं। दरअसल आपको बता दे की उन्हें दुबई में ओपन एरिया में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर शूटिंग करने की वजह से ही पुलिस ने हिरासत में ले है। फिलहाल उनसे काफी सारी पूछताछ की जा रही है।

Urfi Javed Shooting In Dubai

हर बार अपने अलग ड्रेसिंग सेंस आग लगाने वाली उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी ज्यादातार अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल और बेबाक बयानबाजी के वजह से जानी जाती हैं। हालांकि वो अलग बात है की इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है।

आपको बता दे की फिलहाल उर्फी जावेद मुश्किल में बुरी तरह से फंस गई हैं। उन्हें हाल ही मे दुबई में पब्लिक प्लेस पर रिविलिंग ड्रेस पहनकर शूटिंग करते हुए देखा गया था जो की उन पर काफी भारी पड़ गया है और फ़िलहाल वो पुलिस के हिरासत में है।

दुबई में हिरासत में ले ली गई Urfi Javed अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से

आपको बता दे की उर्फी हाल ही में अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गई थीं, और वो एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से वहां है। वहां से उर्फी लगातार अपने ट्रिप से अतरंगी ड्रेस के साथ अपनी वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Read Also DEEPIKA PADUKONE IN FIFA WORLD CUP 2022 की रील को YASHRAJ MUKHATE ने दिया म्यूजिकल ट्विस्ट

Urfi Javed at Dubai
Urfi Javed at Dubai

हालांकि, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे की , उर्फी ने बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनकर एक ‘ओपन एरिया में’ वीडियो की शूटिंग की थी। और दुबई में ओपन एरिया के अंदर ऐसे आउटफिट में शूटिंग करने की ‘अनुमति’ नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उन्हें अभी हिरासत में रखा है और उनसे पूछताछ भी कर रही है।

Urfi Javed कोओपन एरिया में वीडियो शूट करना पड़ा भारी

आपको यह भी बता दे की ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी के आउटफिट में तो ‘कोई दिक्कत नहीं’ थी। लेकिन इसके बाबजूद उन्होंने एक ओपन एरिया में वीडियो शूट किया था जिस वजह से दुबई में पुलिस अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि यूएई में लोकल ऑफिसर उर्फी की भारत वापसी की टिकट को भी पोस्टपोंड कर सकते हैं।

स्प्लिट्सविला एक्स4 में नजर आई थीं Urfi Javed

एक्ट्रेस उर्फी जावेद हाल ही में सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी द्वारा होस्ट किए गए डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स4 में भी नजर आई थीं। उन्होंने शो के अंदर अपने आउटफिट्स को लेकर भी सबका अपनी तरफ ध्यान खींचा था।

पिछले ही महीने, राइटर चेतन भगत के साथ बयानबाजी या वहसबाज़ी को लेकर भी वे काफी चर्चा में रही थीं उस वक़्त। रिपोर्ट के अनुसार चेतन भगत ने कहा था कि इस देश के युवा, और खासकर लड़के, उनकी वजह से डिस्ट्रैक्ट या अपना मिंडसेट काफी बदले रहे हैं।

फिर चेतन की टिप्पणी का करार जवाब देते हुए उर्फी ने उन्हें ‘विकृत’ कहा था, और चेतन के कथित व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जो की 2018 में Me-too मूवमेंट के दौरान लीक गए थे।

Read About Also

Leave a Comment