Samantha Ruth Prabhu ने कई बॉलीवुड फिल्मों से किया बैकआउट:बीमारी के चलते लिया फैसला, ठीक होने के बाद ही साइन करेंगी नए प्रोजेक्ट्स

Samantha Ruth Prabhu ने कई बॉलीवुड फिल्मों से किया बैकआउट

तेलुगु एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu इन दिनों लाइमलाइट से पूरी तरह ही गायब हो गयी हैं। आपको यह बह बता दे की इसी बीच खबरें यह भी आ रही हैं कि उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स से बैकआउट कर लिया है फ़िलहाल के लिए। तब से ही लोग अटकले लगा रहे हैं कि सामंथा कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लेना चाहती हैं, ताकि वो अपनी सेहत या पहला जैसे करने पर फोकस कर सकें।

Samantha Ruth Prabhu वजहये मेकर्स कर रहे हैं दूसरे ऑप्शन की तलाश

आपको बता दे की दरअसल हिंदी वेब डेब्यू द फैमिली सीजन 2 की भारी सफलता के बाद एक्ट्रेस सामंथा ने भी कई बॉलीवुड फिल्में साइन की थीं, लेकिन अब तेलुगू 360 की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहा जा रहा है की उन्होंने फिल्म मेकर्स को इन्फॉर्म कर दिया है कि उन्हें एक लंबे ब्रेक की अब जरूरत होगी, जिसके बाद से ही मेकर्स दूसरी ऑप्शन्स पर विचार करने लगये हैं।

Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu

Read Also GAUHAR KHAN PREGNANCY NEWS : गौहर खान बनने वाली हैं मां, हसबैंड को टैग कर शेयर यह किया गुड न्यूज

कुछ समय पहले सामंथा ने यह भी खुलासा किया था कि वो मायोसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। तब से ही वो सोशल मीडिया पर या आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। इतना ही नहीं अपनी हेल्थ के चलते सामंथा पिछली फिल्म शंकुतला का प्रमोशन भी नहीं कर पायी।

खुशी की शूटिंग के बाद ही लंबे ब्रेक पर जाएंगी Samantha Ruth Prabhu

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबरे आ रही है की सामंथा जल्द से जल्द विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ख़ुशी की शूटिंग खत्म करने वाली हैं, इसके बाद वो फिल्म से काफी दूर समय बिताएंगी। और यह भी कहाजा रहा है की उनकी टीम ने भी मेकर्स को इन्फॉर्म कर दिया है कि वो अभी कुछ दिनों तक कोई भी प्रोजेक्ट साइन नहीं क्र पाएंगी।

Samantha Ruth Prabhu की फिल्म ख़ुशी 2023 में रिलीज होगी

ख़ुशी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका डायरेक्शन शिवा निरवाना द्वारा किया गया है। ऐसे सुनने मे आया था की पहले यह फिल्म दिसंबर में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इंटरव्यू के दौरान विजय ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज की जाएगी।

पिछले साल हुआ था Samantha Ruth Prabhu का तलाक

एक्ट्रेस सामंथा ने पिछले साल 2 अक्टूबर को अपने तलाक की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी थी। शादी से पहले एक्ट्रेस सामंथा और एक्टर नागा चैतन्य ने लगभग कोई तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिर दोनों ने 6 अक्टूबर 2017 में, शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। उन्होंने अपने-अपने धर्मो हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से अपनी शादी सम्पन्न की थी।

Read About Also

Leave a Comment