Salman Khan Birthday Special : ‘करण’ को बर्थडे विश करने खुद पहुंचे ‘अर्जुन’, कारन-अर्जुन की यह जोरि सोशल-मीडिया पर धमाल मचा रही है

एक्ट्रेस Shah Rukh Khan ने हमेशा ही हर जगह कहा है कि उनके दिल में एक्टर सलमान खान के लिए एक खास जगह हमेशा ही थी। आपको बता दे की सलमान के बर्थडे बैश (Salman Khan Birthday Bash) पर उन्हें विश करने खुद शाहरुख खान भी उनके घर पहुंचे और दोनों का यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा रहा है और आग की तरह फ़ैल रहा है…

Salman Birthday Bash latest Video

हमारे कारण-अर्जुन फेम कारण यानि हमारे सलमान खान आज 27 दिसंबर, 2022 को अपना 57वां जन्मदिन काफी एन्जॉय कर रहे हैं। अपने जन्मदिन की शुरुआत में ही ‘भाईजान’ ने एक शानदार पार्टी एन्जॉय की जिसमें इंडस्ट्री के काफी बारे टॉप सितारे उन्हें विश करने के लिए भी पहुंचे थे। इन तमाम सितारों में ही सलमान के करीबी दोस्त, यानि हमारे किंग खान सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी नाम मशहूर है।

आपको बता दे की शाहरुख खान पार्टी में काफी देर से आए थे लेकिन सलमान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए वही खुद ही उनके पस पहुंचे और तेह-दिल से बधाईया भी थी। ‘किंग खान’ के पहुंचते ही पैपराजी ने भी वहां कोहराम मच दिया था। शाहरुख की एंट्री का यह वीडियो ने तो लोग ने सोशल मीडिया पर कोई बार से भी ज्यादा बार देख रहे हैं लेकिन जिस वीडियो ने सोशल-मीडिया पर धमाल मचा रखा है वो शाहरुख खान के उनके घर से एक्जिट होने का है जिसमें एक्टर को भी बाहर छोड़ने खुद सलमान खान उनके साथ आए हैं।

सलमान-शाहरुख (Salman Shah Rukh) का यह लेटेस्ट वीडियो फैंस को ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) मूवी की याद दिला रहा है…

Read Also URFI JAVED VIRAL VIDEO: जब उर्फी जावेद ने पहना बैकलेस ब्लाउज!!, उन्हें देखते ही उनके पास पहुंचे मौलाना

Salman Khan Birthday Special
Salman Khan Birthday Special

 

‘करण’ को बर्थडे विश करने पहुंचे उनके घर पर ‘अर्जुन’

जैसा कि हमने आपको अभी बताया ही है की , ‘करण अर्जुन’ फिल्म के ‘करण’ यानी सलमान खान को उनके 57वें जन्मदिन पर विश करने के लिए बॉलीवुड के ‘अर्जुन’ यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan at Salman Khan Birthday Bash) उनके घर ही पहुंच गए। खबरों के मुताबिक तो सलमान खान ने जो पार्टी रखी थी, उसमें पहुंचने वाले आखिरी स्टार भी हमारे किंग खान यानि शाहरुख खान थे। और-तो-और एक्टर ने ब्लैक लेदर जैकेट पहन कर बेहद कूल अंदाज के साथ सलमान की बर्थडे पार्टी में शिरकत की थी।

Shah Rukh-Salman का ये लेटेस्ट वीडियो मचा रहा है धमाल

आपको बता दे की एंट्री से ज्यादा तो शाहरुख खान का पार्टी से जाना ही काफी शोर मचा रहा है। दरअसल कहायह जा रहा है की सलमान से मिलने के बाद जब शाहरुख उनके बर्थडे बैश से जाने लगे तो ‘बर्थडे बॉय’ यानि सलमान उन्हें खुद ही बाहर गाड़ी तक छोड़ने भी आए।

वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि शाहरुख और Salman कुछ बाते करते हुए बाहर की तरफ निकल रहे हैं और फिर गाड़ी में बैठने से पहले भी शाहरुख सलमान को गले से लगा भी लेते हैं। ऐसा करने पर शाहरुख को Salman ने भी कसकर जकड़ लिया था। शाहरुख और सलमान ने इसके बाद हाथ पकड़कर मीडिया के सामने सभी कैमरामन को पोज भी दिया था। और फिर उसके बाद शाहरुख वहां से निकाल जाते है।

शाहरुख-सलमान के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए हैं और उन्हें इससे दोनों की एक साथ की गयी फिल्म ‘करण अर्जुन’ की भी याद आ रही है जिसमें इन्होंने काफी अच्छे भाइयों का किरदार निभाया था और सबके दिलो मे राज किया था।

Read About Also

Leave a Comment