Raveena Tandon honored with Padma Shri: पद्मश्री से सम्मानित हुई रवीना टंडन? खुशी से झूम उठे? जानिए क्या कहा अभिनेत्री ने

पद्मश्री से सम्मानित हुई रवीना टंडन(Tandon)

दरअसल आपको बता दूं कि वर्ष 2023 के लिए पदम् अवॉर्ड की घोषणा केंद्र सरकार की तरफ से 25 जनवरी को कर दिया गया है इसमें बहुत सारे लोगों को अवार्ड दिया गया है।

दरअसल आपको बता दूं कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन(Tandon) को इस बार पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है जी हां इनके लिए काफी गौरव की बात है।

अभिनेत्री को जैसे ही पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया अभिनेत्री ने काफी खुशी जाहिर की और खुशी से झूम उठे अभिनेत्री रवीना टंडन ने।

Raveena Tandon honored with Padma Shri

Read Also Pathaan Break Box Office Collection Record: विवादों के बाद भी पठान फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड? फैंस लोग टिकट के लिए करते हैं मार।

जानिए क्या कहा रवीना टंडन(Tandon)

आपको बता दूं कि पदम श्री अवार्ड मिलने के बाद अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपना खुशी जाहिर की है उन्होंने बताया कि मेरी मेहनत पर रंग आ गई है।

आगे उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से मुझे पदम श्री अवार्ड का शौक था लेकिन आज मेरी मेहनत रंग लाती है मैं बहुत खुश हूं इस अवार्ड के मिलने से।

दरअसल आपको बता दूं कि अभिनेत्री ने बताया कि खुशी से मुझे नींद नहीं हो रही है जी हां देश के सर्वश्रेष्ठ चौथे अवार्ड से मुझे सम्मानित किया गया है मैं बहुत खुश हूं और अपने आप पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं।

Read About Also

Leave a Comment