Prabhas Wedding Plans: कब शादी करेंगे प्रभास? जवाब सुनकर होंगे हैरान!

साउथ सुपरस्टार Prabhas ने तेलुगू टॉक शो अनस्टॉपेबल में अपनी शादी पर बात की है। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आदिपरुष स्टार प्रभास अपने वेडिंग प्लान्स पर बात करते हुए नजर आ रहे है। प्रभास ने बताया कि वो शादी कब कर रहे है?

Prabhas Breaks Silence On His Marriage

आदिपरुष स्टार Prabhas एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है। प्रभास का नाम लंबे समय से बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन एक्ट्रेस कृति सेनन संग जोड़ा जा रहा है। इन दिनों Prabhas और कृति की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में चल रही है। लेकिन एक्ट्रेस कीर्ति सेनन ने प्रभास संग अपने रिश्ते को केवल एक अफवाह बताकर इसपर विराम लगा दिया था। फाइनली इन सभी अफवाहों के बीच अब प्रभास ने अपने वेडिंग प्लान्स से पर्दा उठाया है।

शादी पर क्या बोला Prabhas ने ?

साउथ सुपरस्टार Prabhas ने तेलुगू टॉक शो अनस्टॉपेबल में अपनी शादी की बात पर खुलासा किया है। इस शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चूका है,जिसमें प्रभास को अपने वेडिंग प्लान्स पर बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शो के होस्ट करते हुए नंदामुरी बालकृष्ण को देखा जा सकता है , जो की Prabhas से उनके शादी पर सवाल करते हुए देखे जा रहे है।

वीडियो मे बालकृष्ण Prabhas से कहते हैं की – हाल ही में जब शारवानंद जी शो में आए तो मैंने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि वो आपके बाद शादी करेंगे। फिर उन्होंने आगे Prabhas से कहा की अब तो आपको मुझे बताना होगा कि आप शादी कब करेंगे?  आदिपरुष स्टार प्रभास ने इस सवाल का जवाब बड़े ही स्मार्ट तरीके से दिया है। एक्टर ने कहा की – अगर सर्वानंद ने कहा है कि वो मेरे बाद शादी करेंगे, तो मुझे कहना चाहिए कि मैं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद शादी करूंग।

Read Also SHEHNAAZ GILL ने ‘गिद्दा’ डांस कर लूटी महफिल, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Prabhas Wedding Plans: कब शादी करेंगे प्रभास? जवाब सुनकर होंगे हैरान!
Prabhas Wedding Plans

वीडियो मे शादी को लेकर प्रभास का ये जवाब सामने आते ही वायरल हो रहा ह। फैंस प्रभास की स्मार्टनेस जबाब की काफी तारीफें कर रहे है। शो में प्रभास की कॉमिक टाइमिंग को भी लाजवाब देखा जा सकता है। प्रभास को यहां अपने चाचा कृष्णम राजू के निधन के बारे में बात करते हुए भी देखा जा सकता है और उसके बाद वो थोड़े इमोशनल भी दिख।  प्रोमो देखने के बाद प्रभास के फैंस अब बेसब्री से शो का टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे है।

अगर हम प्रभास की बात करें तो वो अपने रिलेशनशिप की खबरों के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। प्रभास जल्द ही ओम राउत की आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। जिसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर इसपर काफी बवाल हुआ था। इसके अलावा प्रभास अपनी आगमी फिल्म सलार में भी दिखाई देंगे, जिसमे सलार में प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन लीड रोल में दिखाई देंगी।

Read About

Leave a Comment