Kiara Advani Latest News: कियरा को छोटी ड्रेस पहनना पड़ा गया भारी, कुर्सी पर बैठते ही हुईं कुछ Oops Moment

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और जानी-मानी स्टाइलिश हसीनाओं में से एक हैं। लेकिन कोई बार उनका स्टाइल ही उन्हीं पर भारी पता हुआ देखा गया है, जिसकी वजह से कियारा को ऊप्स मूमेंट का शिकार भी होते हुए देखा गया

Kiara Advani in Oops Moment

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का आइकोनिक स्टाइल और खूबसूरती के करोड़ों लोगों को दीवाना बना रखा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि फैंस कियारा के हुस्न पर काफी ज्यादा मरते हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस काफी अछि तरह से जानती है की कैसे और कब ट्रेंड में रहना है। हालांकि, आपको बता दे की कभी-कभार कियारा (Kiara Advani Oops Moment) का स्टाइल भी उन्हीं पर भारी पड़ता दिखता है।

दरअसल एक बार को कियारा ने खुद को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में इतनी छोटी ड्रेस पहन ली थी कि उसकी वजह से उन्हें ऊप्स मूमेंट का शिकार होना पर गया था। दरअसल, आपको बता देते है की कियारा (Kiara Advani) का अभी हाल ही मे एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है जिसमें वो अपनी छोटी ड्रेस से काफी ज्यादा परेशान होती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है की कियरा के बैठते ही उनका अंडरवियर भी नजर आ जाता है।

Kiara Advani Latest News
Kiara Advani Latest News

Read Also DIPIKA KAKAR’S BABY BUMP: ‘ननद’ सबा के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिख गया दीपिका कक्कड़ का बेबी बंप!

कियारा हुईं शर्मिंदगी ऊप्स मूमेंट के कारण

जैसा की आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक इवेंट के लिए कियारा ने पीले रंग की ओने-पैसे पहनी हुई है। वो ड्रेस हद से भी ज्यादा छोटी थी कि खुद कियारा भी उसमें भी सहज महसूस नहीं कर पा रही थीं। कुर्सी पर बैठीं कियारा ने जैसे ही अपने पैर चेंज करने के लिए आपने पैर दूसरा पैर पे रखती है तभी वो भी ऊप्स मूमेंट का शिकार होती हुई देखी जाती हैं। अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। हालांकि, वो बात अलग है की कियारा हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन अपनी ड्रेस की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।

कियारा की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अगर बात करें कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की तो वो हाल ही में उनकी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट विक्की कौशल और साथ मे भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका अदा की हैं। इसके अलावा अगर उनके आने बलि फिल्म की बात के तो जल्द ही कियारा कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्य प्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha) मूवी में नजर आएंगी। साथ ही साथ यह भी बता दे की उनके पास मिस्टर लेले और ‘आरसी 15’ जैसी कई शानदार फिल्मो के भंडार हैं।

Read About Also

Leave a Comment